हनुमान जन्मोत्सव: चूरमा या मीठा परांठा घर से लाएं व हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटें। 

admin  4 weeks ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : हर पानीपतवासी अपने घर से  दो मीठे पराठे बनाकर 23 अप्रैल को लाये . आज हनुमान जन्मोत्सव समिति  द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानीपत नगर वासियों से आहवान किया गया कि पानीपत के नगर राजा हनुमान जी नगर यात्रा के लिए 23 अप्रैल को आ रहे हैं  हर नगरवासी की सहभागिता हो इसके लिए हर व्यक्ति अपने घर से हनुमान जी का चूरमा या  दो मीठे पराठों का भोग बनाकर आए रथ पर हनुमान जी को चढ़ाए और भोग अपने अड़ोस पड़ोस में सभी में  वितरित करें हनुमान जी पानीपत के राजा हैं पानीपत का बच्चा-बच्चा हनुमान स्वरूप में विश्वास रखता है उसका रूप धारण करने की इच्छा रखता है हनुमान जन्मोत्सव का महत्व इसलिए और ज्यादा बढ़ जाता है पिछले 10 वर्षों में हनुमान जन्मोत्सव एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें हर घर से भाग लिया जाता है इस बार 3:00 बजे यह यात्रा सनौली रोड से शुरू होकर भीमगोडा मंदिर मस्ताना चौक सेठी चौक अमर भवन चौक पचरंगा बाजार चौड़ा  बाजार   इन्सार बाजार  सालारगंज गेट के रास्ते देवी मंदिर शाम 6:00 बजे पहुंचेगी इस यात्रा में एक आम व्यक्ति निम्न प्रकार से भाग ले सकता है|

1. हनुमान जी  का दर्शन करके

2. हनुमान जी के भव्य रथ की  रस्सी खींचकर

3. हनुमान जी का पवित्र छिटा लेकर

4. हनुमान जी का झंडा उठाकर

5. हनुमान जी के 56 भिगो का प्रसाद ग्रहण करके

6. देवी मंदिर में स्टॉल भंडारे का आनंद लेकर

7. हनुमान जी की ध्वजा उठाकर हनुमान जी का खजाना प्राप्त करके

8. खजाना उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगा जो हनुमान जी का झंडा उठाएंगे

 कार्यक्रम का आकर्षण

 हनुमान जी को लगभग  सवा मन का एक-एक लड्डू 6 अलग-अलग जगह चढ़ाया जाएगा  अंत में  यह प्रसाद देवी मंदिर में सभी भक्तगणों में  वितरित किया जाएगा लगभग लगभग सौ मन  हलवा पुरी का प्रसाद होगा इसके बहुत सारे स्टॉल देवी मंदिर में लगाए गए हैं पानीपत में सिख समाज विशेष रूप से यह प्रसाद इसराना साहब से बनाकर भेज रहा है देवी मंदिर में सैकड़ो स्टॉल होंगे जहां पर यह प्रसाद  सभी भक्तों में  वितरित किया जाएगा देवी मंदिर में रात 8:00 बजे भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा हनुमान जी के  छेदि नृत्य का विशेष आकर्षण होगा संगीतकार जॉनी भाई के  द्वारा हनुमान जी के भजनों का संकीर्तन बहुत ही उम्दा तरीके से होगा. इस अवसर पर रमेश माटा , सतबीर गोयल,सूरज दुरेजा, कृष्ण रेवड़ी,युधिस्टिर शर्मा,सुमित मित्तल,सुरेंदर भट्टी,हरीश खुराना आदि मौजूद रहे।

img
img